फिल्म ‘धड़क’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फैन फॉलोइंग दिन प्रति दिन बढ़ती चली जा रही है। पहली फिल्म के बाद ही जाह्नवी की अदाकारी का ऐसा जादू चला कि उनके चाहने वालों की तादात काफी बढ़ गई। एक्ट्रेस को हाल ही में एक ऐसी फैन मिली जिसे देख एक्ट्रेस खुद चौंक गईं। एक्ट्रेस से मिलने जब उनकी फैन उनके पास आई तो फैन ने उन्हें बताया कि वह उनकी फेवरेट हैं।
ऐसे में फैन ने ये भी बताया कि लड़की ने अपनी पीठ पर उनके नाम का टैटू बनवाया है। ये सुनते ही एक्ट्रेस जाह्नवी ने चौंकते हुए रिएक्ट किया। तभी फैन ने जाह्ववी को अपना टैटू दिखाया। फैन की पीठ पर टैटू देख ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी काफी हैरान नजर आईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने फैन का हाथ पकड़ उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। देखें वीडियो:-
बता दें, एक्ट्रेस जाह्नवी ने पिछले साल 2018 में आई फिल्म धड़क में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी के अपोजिट इस फिल्म में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान कपूर मेन लीड में थे। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं फिल्म में इन दोनों न्यू कमर्स का काम दर्शकों को काफी भाया था। अब फैन्स इस जोड़ी को फिर से साथ में बड़े पर्दे पर देखने की ख्वाहिश रखते हैं।
हालांकि आए दिन जाह्नवी और ईशान साथ में कभी किसी फोटोशूट तो कभी मैगजीन के कवर पेज पर साथ नजर आते हैं। छोटी सी उम्र में सक्सेस हासिल कर पॉपुलर हो चुके धड़क एक्टर्स ईशान और जाह्नवी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती चली जा रही है।

