जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दर्शकों का धड़क का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में जाह्नवी और ईशान के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त जाह्नवी कपूर ने इस बात से परदा उठाया है कि पहले शॉट से एक रात पहले उनका क्या हाल था? फर्स्ट डे के शूट के बारे में जाह्नवी ने बताया, ”शूटिंग का पहला दिन तो काफी मस्ती भरा था। लेकिन सभी थोड़ा नर्वस भी थे लेकिन मैं कैमरा फेस करने के लिए काफी उत्साहित थी। इतना ही नहीं शूटिंग की रात पहले मैं सोई ही नहीं थी।”

फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा, ”मेरा कैरेक्टर मराठी फिल्म सैराट की आर्ची से बिल्कुल अलग है। मैंने फिल्म के लिए दिन-रात मेहनत की है।’ ट्रेलर लॉन्च के वक्त जब जाह्नवी कपूर से मां श्रीदेवी को लेकर सवाल किया गया तो सवाल का जवाब नहीं दे सकीं उन्होंने बस इतना ही कहा, ”मैं मां को मिस कर रही हूं।” जाह्नवी ने कहा, मैंने मां के साथ फिल्म मराठी फिल्म सैराट देखी थी। फिल्म देखने के बाद मैंने कहा था कि काश मुझे भी इसतरह का रोल करने का मौका मिले और यह किस्मत की बात है कि इसके रीमेक में मुझे काम करने का मौका मिला।

जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर।

ट्रेलर लॉन्च में जब जाह्नवी से सवाल किया गया कि मां ने आपको फिल्म को लेकर क्या टिप्स दिए थे? जिस पर जाह्नवी ने कहा, ”मां ने कहा था कि हर इमोशन को फील करो और खूब मेहनत करो।” जब सवाल किया गया कि पापा बोनी कपूर ने क्या सलाह दी थी? जाह्नवी ने कहा,”पापा ने कोई सलाह नहीं दी थी, बहुत सारा प्यार और साथ दिया है।” ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।