बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रूही (Roohi)’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का कैरेक्टर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। अपनी फिल्म के प्रचार में एक्ट्रेस इतनी व्यस्त हैं कि उन्हें कार में ही अपने कपड़े बदलने पड़ रहे हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कार में कपड़े बदलती नजर आ रही हैं। फोटो में नजर आ रहा है कि जाह्नवी कपूर अपनी मिनी स्कर्ट की जगह जीन्स पहन रही हैं।

दरअसल, यह तस्वीरें फिल्म ‘रूही’ के प्रमोशन के बाद की हैं। पहली फोटो में जाह्नवी कपूर ब्लू कलर के बो टॉप और सिमरी मिनी स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरी फोटो में एक्ट्रेस कार में कपड़े बदल रही हैं। चौथी तस्वीर में वह अपने कैजुअल लुक में वापस आकर काफी खुश नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में जाह्नवी प्लेन में बैठी हुई हैं और उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है। फोटो को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, “यह काफी आराम वाला दिन था।” जाह्नवी कपूर की इन क्यूट तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

ज्यादातर फैन्स तस्वीरों पर लव रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘रूही’ की बात करें, तो इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में जाह्नवी के साथ एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ के जरिए की थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई इस फिल्म में पंकज कपूर भी नजर आए थे।

इसके अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, वह अक्सर अपने क्लासिकल डांस के वीडियो भी फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं।