भारत में सुन्नी मुसलमानों के उच्चतम धार्मिक शिक्षण संस्थानों में से एक जामिया निजामिया ने मलयालम फिल्म ओरु अदार के गाने ‘मनिक्या मलारे पूवे’ के खिलाफ गुरुवार को फतवा जारी किया है। फतवे में इंटरनेट पर वायरल हो चुके गाने के बोल बदलने की बात कही गई है। मदरसे ने कहा है फिल्म को रिलीज करने से पहले फिल्म में शामिल किए गए गाने के कुछ हिस्सों को हटाया जाए या उसे डिलीट किया जाए। हाल ही में रजा एकेडमी ने इंटरनेट पर वायरल हो रहे गाने पर आपत्ति जताई थी।
एकेडमी ने कहा मुस्लिम समुदाय के लोगों से दरखास्त की थी कि वे इस गाने को सुनने से बचें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के गाने को नहीं हटाया गया तो वे राष्ट्रव्यापी विरोध करेंगे। मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले हैदराबाद के कुछ युवाओं ने फिल्म के गाने पर आपत्ति जताते हुए मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। बता दें कि फिल्म का गाने से मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के कुछ सीन इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गए जिसके बाद यह फिल्म और इसका गाना तेजी से चर्चा में आ गया। गाने का जो दृश्य वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश एक लड़के की तरफ आंखों से इशारे करती नजर आ रही हैं।
महज 18 वर्षीय प्रिया प्रकाश इन दिनों त्रिशूल के विमला कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। प्रिया प्रकाश मलयाली फिल्म ‘ओरु अडार लव’ से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के डायरेक्टर उमर लुलु हैं। फिल्म में शान रहमान ने म्यूजिक दिया है। प्रिया एक्टिंग के अलावा गाने के मामले में भी उस्ताद हैं। उनका एक वीडियो हाल ही में उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं।


