टीवी चैनल स्टार प्लस के डेली सोप शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में मानवी के किरदार से मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह मॉर्डन बिंदास गर्ल लुक में नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट को कलर्स टीवी चैनल की साइट पर अपलोड किया गया है। निया अभी जीटीवी के शो जमाई राजा में रोशनी सिद्धार्थ कुंद्रा के किरदार में नजर आती हैं। ईस्टर्स आय की तरफ से दिए गए Top 50 Sexiest Asian Women List में निया को 5वीं रैंक मिली थी। बता दें कि निया को स्टार परिवार की ओर से नई सोच अवार्ड और जीटीवी की ओर से फेवरेट नई जोड़ी के अलावा तीन और अवॉर्ड मिल चुके हैं। निया को निकनेम बार्बी डॉल ऑफ इंडियन टेलीलैंड के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निआ आम तौर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
क्या आप जानते हैं कि निया का असली नाम नेहा है। जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्री में खुद को हिट कराने और अलग पहचान देने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। वैसे बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बदला जाना बहुत साधारण बात है। ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ नहीं है कि निया एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने JIMS (Jagan Institue of Management Studies) का कोर्स भी किया था, लेकिन उनकी किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था।
निया को फिट रहना पसंद है और उन्होंने कुछ इंटरव्यू में इस बात कुबूल भी किया है कि वह एक अच्छी फिजीक पाने के लिए कई दिनों तक खुद को भूखा रखने को भी तैयार रहती हैं। उन्हें शॉपिंग का बहुत शौक है और वह मॉल्स में जाकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करती हैं। क्या आप जानते हैं कि उन्हें उनका पहला रोल काली सीरियल के लिए मिला था। जहां तक उनकी रिलेशनशिप का सवाल है तो उनका कहना है कि उनका कॉलेज के दिनों में एक ब्वॉयफ्रेंड था, लेकिन अब वह पूरी तरह से सिंगल हैं।
(Photo Source: Colors Portal)
