फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट को लॉन्चिंग मिली करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर से’, कुछ ही सालों की मेहनत के बाद आज वह एक अच्छे मुकाम पर हैं और अपनी अगली फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। तो किसी भी एक्टर के लिए मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना अच्छी खबर है? लेकिन यहां तो कहानी थोड़ी उल्टी नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक करण अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल की तैयारी में हैं, और इसके लिए कास्टिंग कर रहे हैं। अंग्रेजी एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड लाइफ की मानें तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में काम करने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान को फिल्म में सारा को जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के विपरीत भूमिका में नजर आना था। कहा जा रहा था कि उन्हें इस रोल के लिए कन्फर्म भी कर दिया गया था। हालांकि सारा ने इस रोल के लिए बाद में यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह एक पहले से ही मशहूर एक्टर के साथ फिल्म में काम करके बॉलीवुड डेब्यू नहीं करना चाहेंगी। अंदरूनी जानकारियों के मुताबिक उन्हें किसी ने सलाह दी कि टाइगर के साथ फिल्म में एंट्री करके वह सारी लाइमलाइट लूज कर देंगी और फिल्म का क्रेडिट टाइगर ले जाएंगे।
जहां तक जाह्नवी के फिल्म में कास्ट किए जाने का सवाल है तो उनका मामला जरा अलग है। जाह्नवी के फिल्म में होने की खबरें हाल ही में आई थीं जब उनके पिता बोनी कपूर ने इस बात का कंफर्मेशन करते हुए कहा, “हां, करण ने उनकी फिल्म में जाह्नवी को कास्ट करने के लिए हमसे बात की थी, और हमने इसकी सहमति भी दे दी है। लेकिन वह किस प्रोजेक्ट के लिए जाह्नवी को साइन करना चाहते हैं यह अभी तय नहीं है। क्योंकि हाल ही में यह खुलासा भी हुआ है कि करण अपनी फिल्म सैराट की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमारी बेटी को सैराट के लिए कास्ट किया जाएगा।”
बता दें कि करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म के पिछले पार्ट की तरह इस बार फिल्म में दो हीरो नहीं बल्कि फिल्म की 2 हीरोइन्स होंगी। अब क्योंकि जिन दोनों के फिल्म में होने के कयास लगाए जा रहे थे उनके फिल्म में होने की संभावनाएं लगभग ना के बराबर हैं, दो देखना यह होगा कि करण फिल्म में अब कौन से चेहरों को जगह देते हैं। और क्या उनके द्वारा मौका दिया जाना स्टार एक्टर्स की किस्मत खोल पाता है?
