बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ में नजर आए। मौका था दोनों की अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस के गाने गलती से मिस्टेक के लॉन्च का। इस मौके पर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ हाथों में हाथ लिए नजर आए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। मालूम हो कि अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अलग होने की खबरें आई थीं जिनकी बाद में दोनों ही स्टार्स ने अप्रत्यक्ष ढंग से पुष्टि भी की थी। अब इस सारे घटनाक्रम के बाद पहली बार यह दोनों स्टार्स साथ में नजर आए हैं। देखना यह होगा कि क्या यह दोनों एक बार फिर साथ होने के लिए तैयार हैं या यह सिर्फ काम की डिमांड भर है।
अनुराग बसु की जग्गा जासूस में लीड रोल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने निभाया है। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दोनों एक्टर्स को सेट पर मस्ती करते हुए देखा गया था। यह वीडियो उनके गाने उल्लू का पट्ठा की मेकिंग के दौरान का था। इसमें एक्ट्रेस ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्होंने बलिदान देकर उन्हें शाइन करने का मौका दिया।
RT EntDC: #RanbirKapoor : Social media gets into your head, therefore I'm not on social media. #GaltiSeMistake pic.twitter.com/bfNfw1yomy #Ka…
— Katrina Kaif Online (@IKatrinaKaf) June 9, 2017
इसी का जवाब उन्हें रणबीर कपूर ने गलती से मिस्टेक गाने का टीजर रिलीज कर दिया है। वीडियो को शेयर करते हुए रणबीर कपूर ने लिखा- यह तुम्हारे लिए है कैटरीना। देखो इसे। इसमें दोनों के अपकमिंग गाने की एक झलक दिखाई दे रही है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मिलकर जग्गा जासूस को प्रमोट नहीं करेंगे।
Katrina Kaif & Ranbir Kapoor on stage together pic.twitter.com/sQUPUXAUXb #KatrinaKaif #Katrina
— Katrina Kaif Online (@IKatrinaKaf) June 9, 2017
बता दें कि खबरों में यह बात पहले ही लीक हो गई थी कि इस गाने का प्रमोशन दोनों एक्टर्स साथ में करेंगे। इसके अलावा अब वह कई शहरों का टूर भी अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए करते नजर आ सकते हैं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। मालूम हो कि विशेष रूप से बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई यह डिजनी मूवी 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले अनुराग बसु फिल्म बर्फी में इस तरह की कोशिश कर चुके हैं। देखना यह होगा कि उनकी यह दूसरी कोशिश कामयाब होती है या नहीं।
RT bollywood_life: So cute! #Ranbir and #Katrina pose for shutterbugs at #JaggaJasoos song #GaltiSeMistake event pic.twitter.com/23PGkzFMys #…
— Katrina Kaif Online (@IKatrinaKaf) June 9, 2017
RT EntDC: #RanbirKapoor: #Katrina would always say that she has given me 2 hits #Ajabpremkighazabkahani #Rajneeti pic.twitter.com/smu1PY3YP2 …
— Katrina Kaif Online (@IKatrinaKaf) June 9, 2017