जग्गा जासूस पिछले पांच सालों से सुर्खियों में थी। इसकी वजह इसे बनने में लगा इतना समय है। कई बार इसकी रिलीज डेट भी बदली गई। अब आखिरकार फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसे डिज्नी ने बच्चों के लिए बनाया है। फिल्म की लीडिंग कास्ट में रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अदा शर्मा और सयानी गुप्ता नजर आएंगे। फिल्म को बर्फी फेम अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म को रणबीर, अनुराग और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। कहानी अनुराग बसु ने लिखी है। यह एक म्यूजिकल, एडवेंचर और रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म की लेंथ 162 मिनट की है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें जग्गा यानी कि रणबीर कपूर अपने गुमशुदा पिता शाश्वत चटर्जी के किरदार में निकल पड़ता है। इस यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात श्रुति यानी कैटरीना कैफ से होती है। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इसके अलावा दोनों ही जग्गा के पिता को खोजने के मिशन पर आगे बढ़ते हैं। अपनी इस यात्रा में उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनसे वो कैसे बचते हैं और क्या वो जग्गा के पिता को ढूंढने में कामयाब हो पाएंगे यहीं फिल्म की कहानी है। रिलीज किए गए दोनों ट्रेलर से यह साफ नहीं हुआ है कि जग्गा के पिता को क्या हो जाता है।

हालांकि गाने फिर वही में उनकी तस्वीर पर माला लटकी हुई दिखाई जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि जग्गा के पिता अगर मर गए हैं तो दोनों स्टार्स आखिर किसे ढूंढ रहे हैं। पिता को या फिर उनके कातिल को? खैर जो भी हो कल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी और सारे सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा। जग्गा जासूस में 29 गाने नजर आएंगे। इन गानों को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है। फिल्म के ज्यादातर डायलॉग रणबीर गाते हुए नजर आएंगे क्योंकि उनका किरदार हकलाता है।

हाल ही में फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिला है। बोर्ड ने बच्चों की इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। बहुत से ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि रणबीर कपूर की जग्गा को जासूस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। इसकी वजह उनकी ज्यादातर फिल्मों की रिलीज में डिले होना और फिर हिट बनकर उभरना है। उम्मीद है कि पहले दिन फिल्म 9-10 करोड़ रुपए के बीच में कमाई कर लेगी।