पॉपुलर बैंड स्पाइस गर्ल के गाने ‘वाना बी’ को एक कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। लड़कियों को दुनिया के साथ अपनी इच्छाएं और ख्वाहिशें शेयर करने के एनकरेज करने वाले इस कैंपेन के वीडियो में जैकलीन फर्नांन्डिस ने काम किया है। इस वीडियो में कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स ने काम किया है। इनमें बॉलीवुड से जैकलीन का नाम शामिल है। यूट्यूब पर छाए हुए इस गाने में महिलाएं अपने साथ अलग-अलग मैसेज वाले होर्डिंग लिए दिख रही हैं। यह यूएन सपोर्टेड प्रोजेक्ट एवरीवन कैंपेन का हिस्सा है। जिसमें समाज में एजुकेशन, जेंडर और सैलरी की समानता और महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने की बात कही जा रही है।
बता दें कि वीडियो में जैकलीन के अलावा ब्रिटिश गर्ल बैंड M.O, कनाडा का Taylor Hatala, अमेरिका का Larsen Thompson, साउथ अफ्रीका का Monoea और Gigi, नाईजीरिया का Seyi Shay बैंड शामिल हैं। इस वीडियो को एम.जे.डेलाने ने डायरेक्ट किया है। उनका कहना है कि यह मॉडर्न डे की लड़कियों की पावर को दिखाता है। उन्होंन बताया कि स्पाइस गर्ल एक ग्रुप है जहां अलग-अलग जगह से लड़कियां एकजुट होती हैं।
