बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। जैकलीन अपनी अपकमिंग फिल्म में पोल डांस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ में वह पोल डांस करती हुई दिखाई देंगी। इसको लेकर उनके फैंस उनके डांस मूव्ज देखने को बेताब हैं। इन दिनों जैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कमाल के डांस मूव्ज करती दिख रही हैं। जैकलीन ने यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं, यह डांस वह अपने अप कमिंग नंबर पर करती हुई दिखाई देंगी ‘बंदूक मेरी लैला’। इस वीडियो को जैकलीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं उन्होंने अनाउंस भी किया है कि यह एक वर्कशॉप है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘इनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।’
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ए जेंटलमैन का गाना ओ चंद्रलेखा 3 अगस्त को रिलीज किया गया था। इस गाने में फील्म के लीड स्टार्स काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को देखने से ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ अपनी ऑफिस की किसी पार्टी में हैं। जहां वो जैकलीन को देखकर गाना और डांस करना शुरु कर देते हैं। इस गाने में सिड के कूल मूव्स के अलावा जिससे आपकी नजरें नहीं हटेंगी वो है जैकलीन का पोल डांस। इस पोल डांस को देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी। यह गाना एक पेपी नंबर है जिसे आप बार-बार सुनना जरूर चाहेंगे।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
ओ चंद्रलेखा गाने को विशाल ददलानी और जोनिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। वहीं सचिन जिगर ने इसका शानदार म्यूजिक कंपोज किया है। गाने के बोल वायु ने लिखे हैं। सिद्धार्थ और जैकलीन की साथ में ए जेंटलमैन पहली फिल्म है। जिसे कि राज और डीके ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इस गाने को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- क्या आपकी ऑफिस पार्टी चंद्रलेखा की तरह वाइल्ड होती है? गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इसके बाद करण जौहर ने रिप्लाई करते हुए लिखा- वाह। यहृ सही मायनों में पार्टी शुरु करने के लिए है। सिद्धार्थ और जैकलीन मुझे तुम्हारे मूव्स पसंद आए। पोल डांस काफी शानदार है।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
