स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में गौरी का किरदार निभाने वाली श्रेनु पारिख पर्दे पर भले ही निगेटिन रोल प्ले करती हैं लेकिन रियल लाइफ में वह काफी पॉजिटिव और एनर्जेटिक हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली श्रेनु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने ऑफस्क्रीन लाइफ के कई स्पेशल मोमेंट शेयर करती हैं। हम इन्ही में से कुछ स्पेशल तस्वीरों को आज आपके लिए पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं इश्कबाज की इस एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट और देखते हैं कि अपनी ऑफ स्क्रीन लाइफ में वह कैसी हैं।

श्रेनु ने भले ही अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो गुलाल से कर दी थी लेकिन उन्हे पहचान मिली 2013 में शुरू हुए शो ‘इस प्यार को मैं क्या नाम दूं’ से। इस शो में उन्होंने आस्था श्लोक अग्निहोत्री नाम का किरदार निभाया था। श्रेनु एक गुजराती परिवार से हैं और कमाल की बात यह है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से पहले फार्मेसी (बी.फार्मा) की पढ़ाई की थी। उन्हें स्कूल प्लेज में हिस्सा लेना पसंद था और इसी क्रम में वह कई सिंगिंग और एक्टिंग कॉम्पटीशन्स में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने सन् 2007 में मिस यूनिवर्सिटी का खिताब जीता था जिसके बाद उनके भीतर एक्टिंग की चाह पनपना शुरू हो गई।

उन्होंने मिस वड़ोदरा और एक अन्य ब्यूटी पेनजेंट जीता है। फिल्मों की बात करें तो अब तक श्रेनु को बड़े पर्दे पर काम करने का मौका तो नहीं मिल है लेकिन उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया है। इन शॉर्ट फिल्मों में “थोड़ी-थोड़ी मनमानिया” और “टू लेट टु अपॉलोजाइज” शामिल हैं। तो ये तो हुई श्रेनु के बारे में कुछ दिलचस्प बातें और अब आपको दिखाते हैं उनकी रियल लाइफ की कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखेन के बाद आप भी कहेंगे कि वह रियल लाइफ और रील लाइफ में बिलकुल अलग हैं।