Ishaan Khatter: धड़क फिल्म करने के बाद ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है। दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा जा चुका है। वहीं हाल ही में जाह्नवी ने ईशान और शाहिद कपूर के लिए खाना भी बनाया था जिसकी तस्वीरें मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जाह्नवी और ईशान 90 के दशक की मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के करवा चौथ वाले सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल मशहूर एंकर मनीष पॉल के कॉमेडी शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल पर दोनों सितारे पहुंचे थे। जहां मनीष पॉल ने दोनों के साथ काफी मस्ती की वहीं जाह्नवी और ईशान (Jahnvi And Ishaan) ने कई एवरग्रीन गाने पर उससे जुड़े सीन को रिक्रिएट करते नजर आए। इस दौरान पहले राज कपूर के मशहूर सॉन्ग प्यार हुआ इजहार हुआ पर जाह्नवी-ईशान ने शानदार परफॉर्म किया। इसके बाद वह पल आता है जब जाह्नवी ईशान (Ishaan Khattar) के लिए थाली में रोली, चंदन और लोटे में पानी लेकर दिलवाले सिमरन यानी काजोल बनती हैं वहीं ईशान डीडीएलजे का राज बनते हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा होता है- घर आ जा परदेसी देरा देश बुलाए रे..।

https://www.instagram.com/p/B3kIK6jgDh1/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

जाह्नवी छलनी में ईशान का चेहरा देखती हुए करवा चौथ का व्रत तोड़ती हैं। ईशान जैसे ही जाह्नवी को पानी पिला व्रत तुड़वाते हैं जाह्नवी बेहोश होकर ईशान की बांहों में गिर जाती हैं। बता दें यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अब तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं फैंस इस वीडियो का काफी एन्जॉय कर रहे हैं साथ ही दोनों की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।