जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म मे ईशान जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड के रोल में नजर आएंगे जो काफी प्रोटेक्टिव है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि ईशान रील लाइफ में ही जाह्नवी को लेकर प्रोटेक्टिव नहीं है बल्कि रियल लाइफ में भी हैं। दरअसल दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मॉल में पहुंचे थे जहां से वापस आने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ईशान जाह्नवी के लिए प्रोटेक्टिव होते दिखे।
मामला कुछ ऐसा है कि एक फैन जाह्नवी कपूर के साथ सेल्फी लेने के लिए उन्हें फॉलो करने लगा और बेहद करीब आने की कोशिश करने लगा। दोनों ही स्टार्स के पीछे सिर्फ एक फैन ही नहीं ब्लकि लोगों की भीड़ पीछे थी। हालांकि बॉडीगॉर्ड्स दोनों की सुरक्षा को लेकर काफी सचेत थे लेकिन एक फैन उनसे दूर हटने के लिए तैयार नहीं था। इस दौरान जाह्नवी थोड़ा असहज लग रही थीं। जाह्नवी को परेशान देख खुद ईशान ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। वीडियो में देख सकते हैं कि ईशान लगातार जाह्नवी के साइड में चल रहे हैं और फैन को जाह्नवी के पास नहीं आने देते हैं।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘धड़क’ मराठी की सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। इसे करण जौहर और हीरू जौहर ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में ‘धड़क’ का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को साझा किया था। जाह्नवी के इंटरव्यू का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।