Naagin 3: एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन-3’ में बेला का किरदार अदा कर सुरभि ज्योति दर्शकों का दिल जीत रही हैं। सुरभि अपनी शानदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स के कारण घर-घर पॉपुलर भी हो गई हैं। हालांकि सुरभि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सुरभि के फैन्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से जुड़ी तमाम बातों को जानना चाहते हैं। जैसे उनका डाइट प्लान, मेकअप टिप्स और एक सवाल उनकी निजी जिंदगी से भी जुड़ा है कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं? यदि आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बॉलीवुड गलियारे में ऐसी चर्चा है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि एक बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं।
अफवाह है कि ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस एक्टर सुमित सूरी के संग रिलेशनशिप में हैं। सुमित और सुरभि को एक म्यूजिक वीडियो ‘Haanji’ में साथ नजर आए थे। कुछ वक्त पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि मार्च 2018 से एक-दूसरे के संग हैं। खबरों की मानें तो दोनों के रिलेशनशिप के बारे में करीबी दोस्त को जानकारी है।

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया था कि सुरभि और सुमित एक दूसरे को पसंद करते हैं। यही कारण है कि सुरभि सुमित के संग खूब समय बिताती हैं। क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए सुरभि बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकाल लेती हैं। कहा जाता है कि सुरभि और सुमित के बीच म्यूजिक वीडियो के ही नजदीकियां बढ़ी थीं।

रिलेशनशिप की खबरों पर सुमित ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता। जब दो लोग एक साथ काम करते हैं तो इस तरह की अफवाहें आती ही हैं।” बता दें कि सुमित सूरी ने निमरत कौर स्टारर वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ में कैप्टन रंजीत सुरजेवाला का रोल अदा किया था। इसके अलावा वह ‘वार्निंग’ (2013), ‘वाट द फिश'(2013) और ‘बब्लो हैप्पी है’ (2014) में देखा जा चुका है। इसके अलावा सुमित ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।
