Janhvi Kapoor Dating Akshat Rajan Remours: जाह्नवी कपूर अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम धड़क स्टार ईशान खट्टर के साछ जुड़ता है तो कभी अक्षत रंजन। एक ताजा इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने रिलेशनशिप की खबरों की सच्चाई बताई है। इतना ही नहीं जाह्नवी ने यह भी कहा कि उनके घर में डेटिंग की खबरों को लेकर फैमिली ड्रामा होता है। जाह्नवी का कहना है कि उनके पिता बोनी कपूर रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी नाटकीय रूप भी लेते हैं। उन्होंने कह दिया है कि जब कोई लड़का पसंद आए तो उन्हें आकर बता दें और वह शादी करा देंगे।
कुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर के संग करण जौहर के शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनीं थी। इस दौरान जाह्नवी ने कहा था कि वह ईशान खट्टर को डेट नहीं कर रही हैं। करण जौहर ने जाह्नवी से ईशान को डेट की खबरों को लेकर भी सवाल किया था। जाह्नवी ने कहा था कि ईशान हमेशा उनके इर्द-गिर्द रहते हैं, लेकिन यह मतलब नहीं है कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके साथ ही अब जाह्नवी ने अक्षत रंजन को डेट करने की खबरों पर भी अपनी सफाई दी है।
जाह्नवी कपूर ने रिलेशनशिप की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि वह न ही ईशान और न ही अक्षत को डेट कर रही हैं। जाह्नवी ने कहा, ”अफवाहें ऐसी हैं कि मैं अपने बचपन के दोस्त अक्षत रंजन को डेट कर रही हूं। अब अक्षत मेरे साथ हैंगआउट करने से भी डरता है। इसलिए उस दिन पापा के जन्मदिन पर अर्जुन भईया के घर आने पर वह अपना चेहरा हुडी से ढ़क रहा था। लेकिन मेरे लिए ऐसा था कि कोई बात ठीक है।” बता दें कि जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म पहली महिला आईएएफ चॉपर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है।


