प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस की कथित सगाई और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरों के बीच बॉलीवुज में एक और शख़्सियत हैं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रैपर ड्रेक के बीच भी अफेयर की चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक. अथिया शेट्टी इस हॉलिवुड रैपर के साथ रिलेशनशिप में हैं। ड्रेक अपने सॉन्ग ‘इन माय फीलिंग्स’ और ‘किकी चैलेंज’ के कारण काफी समय से सु्र्खियां बटोर रहे हैं। ये दोनों सितारे सोशल मीडिया पर फन करते हुए भी नजर आए थे।

दरअसल अथिया ने अपने पिता सुनील शेट्टी के बर्थडे पर उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया था। अथिया के इस विश पर वरुण धवन ने कमेंट किया था, ‘किसे पता था कि तुम ही किकी हो।’ इसके बाद ड्रेक ने भी वरुण को जवाब देते हुए लिखा, ‘वरुण टिटी डू यू लव मी?’ रिपोर्ट्स के अनुसार, अथिया और ड्रेक एक दूसरे की कंपनी में काफी कंफर्टेबल हैं और दोनों सबसे पहले लॉस ऐंजिलिस में एक पार्टी में मिले थे और इसके बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी भी सितारे ने इस अफेयर को लेकर बात नहीं रखी है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में #InMyFeelings चैलेंज के तहत वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर ड्रेक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ के लॉन्च के बाद एक ऑनलाइन कॉमेडियन शिग्गी ने इस गाने पर डांस किया था। शिग्गी ने गाने के दौरान चलती गाड़ी से नीचे उतरकर डांस किया और फिर वापस गाड़ी में बैठ गए जिसके बाद लोगों ने इस चैलेंज को करना शुरू कर दिया। इस चैलेंज में लोगों को अपनी कार से निकलना होता है और धीरे धीरे चलती कार के साथ डांस करना होता है। इसी तर्ज पर मशहूर डान्सर और दिलबर गाने से चर्चा में आईं नोरा फतेही ने भी अपना वीडियो शेयर किया था। नोरा के अलावा इस चैलेंज को कुशल टंडन, निया शर्मा और फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा जैसे सितारे कर चुके हैं।