जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कुमकुम भाग्य में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं जो दर्शकों को अपनी बांधे रखने में सफल भी हो रहा है। अब 20 सितंबर के कुमकुम भाग्य के एपिसोड में ही देख लें तो यहां भी एक रोचक ट्विस्ट है। प्रज्ञा पर कैरेक्टरलेस होने का इल्जाम लगाने का प्लान बनाकर आलिया उसे अभि के सामने एक्सपोज करना चाहती है और उसे नीचा दिखाना चाहती है। इसमें उसका साथ वरुण देता है जो म्युजिक कंपनी के मालिक का भाई है। वह प्रज्ञा को धोखे से अपने केबिन में बुलाकर उसके साथ बदतमीजी करता है और बाद में उल्टा इल्जाम प्रज्ञा पर लगा देता है। यह देखकर आलिया काफी खुश होती है। तभी वहां अभि आ जाता है और पूरे सीन को अपने आंखो से देखता है , यह भी देखता है कि किस तरह से सबके सामने वरुण और आलिया , प्रज्ञा को कैरेक्टरलेस ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।

बातों ही बातों में आलिया प्रज्ञा पर हाथ उठाने वाली होती है कि तभी अभि अपनी बहन आलिया का हाथ पकड़ कर रोक लेता है। ऐसा देखकर आलिया चौंक जाती है क्योंकि उसने अभि से ऐसी उम्मीद नहीं कर रखी थी। इधर प्रज्ञा भी यह देखकर ठिठक जाती है कि अभि उसका साथ दे रहा है मतलब यह कि अभि को यह भरोसा है कि प्रज्ञा पूरी तरह से बेकसूर है और उस पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। यह देखकर उसे खुशी होती है। उसी समय प्रज्ञा सबको यह कहती है कि उसने कुछ नहीं किया है और उसे सिर्फ फंसाया रहा है, मेरा यकीन कीजिए, तो अभि का कहना होता है कि उसे मालूम है कि प्रज्ञा बेकसूर है और उसे भरोसा भी है कि वो ऐसा कभी नहीं कर सकती है।

आलिया , प्रज्ञा को अभि के सामने नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए वह नए नए हथकंडे अपना रही है। इसी क्रम में वह म्युजिक की सीडी चुराने का इल्जाम भी प्रज्ञा पर लगाती है, पर होता इसके बिल्कुल उल्टा है , अभि को प्रज्ञा पर गुस्सा नहीं बल्कि प्यार आता है। आलिया को लगता है कि मेरे इतना करने के बाद भी भाई के मन में अभी भी प्रज्ञा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। खैर भी हो प्रज्ञा के फैन्स के लिए ये अच्छी खबर है कि अभि का प्यार उसे वापस मिलने वाला है।

अब अगले यानि 21 सितंबर के एपिसोड में आप देख सकेंगे कि अब आलिया प्रज्ञा को परंछान करने का कौ सा नया प्लान बनाती है, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

Read Also: कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा अपने एक्स बॉयफ्रेंड हर्षद के बेस्ट फ्रेंड को ही कर रही हैं डेट