बॉलीवुड में अपने संजीदा अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान ने ईद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर बयान दिया है। बुधवार को जयपुर में अपनी आने वाली फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन के लिए गए इरफान ने कहा, बाजार से खरीदे गए बकरों से कुर्बानी कबूल नहीं होती।
AlSo Read: Reel धोनी सुशांत सिंह की EX Girl Friend अंकिता की पूरी हुई ख्वाहिश, सच होने जा रहा उनका ये सपना
इरफान के मुताबिक, ‘कुर्बानी का असली मतलब अपनी कोई प्यारी चीज कुर्बान करना होता है, ऐसी चीज जिससे आपका कोई रिश्ता जुड़ा हो जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो। लिहाजा इरफान के मुताबिक ये गलत है कि ईद से दो दिन पहले बकरा खरीद लें और उसकी कुर्बानी दी जाए। जब आपको उन बकरों से कोई लेना-देना नहीं है तो वो कुर्बानी कहां से हुई? उन्होंने कहा कि इससे कौन-सी दुआ कुबूल होती है? हर आदमी अपने दिल से पूछे कि किसी और की जान लेने से उसको कैसे पुण्य मिल जाएगा।’
Also Read: MS Dhoni the Untold Story करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत करेंगे चांद का सफर, जानें कैसे ?
इरफान ने आगे कहा कि भारत में ज्यादातर धर्मों के लोगों ने अपने रीति-रिवाजों का गलत मतलब समझ लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का सम्मान तभी होगा जब हमें उसके बारे में पूरी जानकारी होगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो खुशकिस्मत हैं कि एक ऐसे देश में पैदा हुए हैं जहां सभी धर्म-संप्रदाय के लोगों का सम्मान किया जाता है।

बता दें कि 15 जुलाई को इरफान की आने वाली फिल्म ‘मदारी’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में इरफान ही लीड रोल में हैं, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है। फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया है।