इरफान खान स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का टीजर रिलीज हो चुका है। अभिनव देव निर्देशित फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के टीजर में इरफान खान चड्ढी पहन और सिर को पेपर बैग से ढककर भागते हुए नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही इरफान यह भी बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इस तरह से सिर ढ़ककर भाग क्यों रहे हैं। इसके साथ ही आवाजें भी सुनाई देती हैं कि चड्ढी वाले को पकड़ो और इरफान खान एक दीवार के पीछे छिपकर बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। टीजर में इरफान खान की आवाज सुनाई देती है, ‘ठीक पांच दिन पहले मेरी लाइफ एक परफेक्ट शादीशुदा आदमी की थी। आज ऐसा क्या हो गया कि मैं अधनंगा, यह बैग पहनकर, ऑक्सफोर्ड के जूते पहनकर भाग रहा हूं। नहीं, नहीं कोई मर्डर, रेप की बात नहीं है, आज मुझसे हिस्टोरिकल कांड हो गया है।’
अभिवन देव की फिल्म ब्लैकमेल में इरफान खान, कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधुम्न सिंह मॉल और गजराव राव नजर आने वाले हैं। टी सीरीज मोशल पिक्चर्स और रमेश देव प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ब्लैक मेल के डायरेक्टर अनुभव देव हैं। फिल्म 6 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के टाइटल को खास तरीके से दिखाया गया है। ब्लैक और मेल शब्द को अलग-अलग तरीके से दिखाया गया है। टीजर को देखकर आप कॉमेडी का अंदाजा लगा सकते हैं। इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए इस साल बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।