दिवंगत पॉप स्‍टार माइकल जैक्‍सन पर लगे बच्‍चों के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे अधिकारियों को इस बात का भरोसा था कि माइकल ने अपने भतीजे को शिकार बनाया था। सूत्रों के अनुसार बाद में उसे धमकियों और गिफ्ट्स देकर चुप करा दिया गया। New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, जब माइकल जैक्‍सन को बच्‍चों के यौन उत्‍पीड़न के लिए 2004-05 में इनवेस्टिगेट किया जा रहा था, तब जैक्‍सन के दो भतीजों और अन्‍य रिश्‍तेदारों से सैंटा बारबरा काउंटी के डिटेक्टिव्‍स ने इंटरव्‍यू लिया था। एक पूर्व डिटेक्टिव के अनुसार, उनमें से एक बच्‍चे को एक द्वीप पर भेज दिया गया और उसे नई कार देकर इस बारे में चुप रहने को कहा गया।

18 साल के भतीजे ने एक बार घर में अकेला होने पर दोनों डि‍टेक्टिव्‍स को बुलाया था। भतीजे ने उन्‍हें बताया कि वह अपने अंकल के खिलाफ ‘बुरी बात’ नहीं करना चाह रहा था। हालांकि डिट‍ेक्टिव्‍स ने नोट किया वह उनके वहां आने या यह बताने पर कि वे किस लिए आए हैं, वह जरा भी प्रभावित नहीं हुआ। दूसरे भतीजे ने किंग ऑफ पॉप द्वारा शोषण किए जाने से साफ इनकार किया। लेकिन परिवार के एक सदस्‍य ने पहचान गुप्‍त रखने की शर्त पर कहा कि उसे लगता है कि कई भतीजों को प्रताड़ना झेलनी पड़ी। जांचकर्ताओं के अनुसार, जैक्‍सन पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो सकी क्‍योंकि किसी रिश्‍तेदार ने को-ऑपरेट नहीं किया।

READ ALSO: B’day Special: गरीबी के हालातों में बड़े हुए माइकल ने दुनिया में बनाई थी पहचान

यह इंटरव्‍यू जैक्‍सन पर 2005 में चले शोषण के ट्रायल से पहले हुए थे। जैक्‍सन पर एक 13 साल के कैंसर पेशेंट गेविन अरविजो को सेक्‍सुअली असॉल्‍ट करने का आरोप था। जैक्‍सन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। जैक्‍सन अपने कॅरियर में धमाकेदार वापसी करने ही वाले थे कि जून 2009 में दर्द निवारक दवाओं के ओवरडोज से 50 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई।

इसी हफ्ते, नवंबर 2003 में जैक्‍सन के नेवरलैंड रेंच में छापेमारी का नया वीडियो रिलीज किया गया था। जिसमें खुलासा हुआ कि जैक्‍सन के पास भारी मात्रा में पोर्नोग्राफी और किशोरों की नग्‍न तस्‍वीरें थीं। पुलिस को इस दौरान जैक्‍सन के भतीजों ताज, तेरेल, और T.J (जैक्‍सन के भाई टिटो का बेटा) की नग्‍न तस्‍वीरें भी बरामद हुईं।