रेस 3 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसी के साथ एक और खान यानि शाहरूख खान की फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। शाहरूख की फिल्म ज़ीरो का टीज़र, रेस 3 से एक दिन पहले लॉन्च किया गया था और कई लोग टीज़र में सलमान को देखकर हैरान थे। शाहरूख इस फिल्म में एक छोटी हाइट के इंसान के किरदार में नज़र आएंगे। माना जा रहा है कि शाहरूख का ये किरदार बॉलीवुड से काफी इंप्रेस है और फिल्म के टीज़र में शाहरूख की टीशर्ट पर कैटरीना की तस्वीर को देखा जा सकता है। कैटरीना इस फिल्म में सुपरस्टार हीरोईन की भूमिका में है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो एक रोमैंटिक ड्रामा है। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और फिल्म साल के अंत में यानि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

खास बात ये है कि फिल्म में कई सितारे भी गेस्ट अपीयरेंस देते नज़र आएंगे। टीज़र में सलमान खान अपनी मौजूदगी दर्ज करा ही चुके हैं। इसके अलावा भी फिल्म में करिश्मा कपूर, काजोल, आलिया भट्ट और जिमी शेरगिल जैसे सितारे कैमियो करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग नासा में भी हुई है। शाहरूख, अनुष्का शर्मा के अलावा नासा में शूट के लिए आर. माधवन भी पहुंचे थे। रिपोर्टस के अनुसार, नासा में 45 दिनों का शेड्यूल रखा गया था। शाहरूख इससे पहले भी आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश के लिए नासा शूट करने पहुंचे थे। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग अमेरिका के हंट्सवाइल बोटैनिकल गार्डन और अलाबामा के हिंदू कल्चरल सेंटर में भी हुई थी। इस शूट के लिए अनुष्का, शाहरूख के साथ कैटरीना कैफ भी पहुंचे थे।

फिल्म के टीज़र में शाहरूख के साथ सलमान भी नज़र आए थे।

वहीं अनुष्का शर्मा के किरदार को फिल्म के मेकर्स ने काफी रहस्यमयी रखा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का की वैनिटी वैन एक ऐसी जगह पर पार्क की जाती है, जहां से वे बिना किसी की नज़रों में आए आराम से सेट पर एंट्री और एक्ज़िट कर सकती हैं। वे कई बार सर से लेकर पांव तक एक ही फैब्रिक से छिपी रहती हैं, अनुष्का जिस दिन शूट कर रही होती हैं उस दिन शूट पर साफ निर्देश होते हैं कि कोई भी अपने फोन का इस्तेमाल न करे। सूत्र के अनुसार, फिल्म में अनुष्का एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगी जो अपनी असफलताओं के साथ डील करने की कोशिश करती हैं। वहीं कैटरीना इस फिल्म में एक ऐसी सुपरस्टार अभिनेत्री का रोल कर रही हैं जो अपनी शराब की लत के साथ संघर्ष कर रही हैं।

शाहरूख ने दिया अपनी पत्नी और बेटी के लिए एक इमोश्नल मेसेज