मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म इंदु सरकार ने शुक्रवार को बहुत धीमी शुरुआत की। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन महज 4 करोड़ रुपए रहा। इस फिल्म को साथ ही रिलीज हुई मुबारकां और राग देश से टक्कर लेने का भी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छी वापसी कर सकती है। सिनेमाघरों में पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे लोगों से महज 10-15 सीटें ही भरीं। कहानी का प्लॉट 1975-77 के बीच का है जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। फैशन, हीरोइन, कैलेंडर गर्ल्स और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक मधुर भंडारकर के हमेशा की तरह एक नई तरह की फिल्म के साथ वापसी करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों को इतिहास के इस हिस्से पर आधारित इस फिल्म को देखने में कोई खास रुचि नहीं आ रही है।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो कृति कुल्हरि, सुप्रिया विनोद, नील नितिन मुकेश, तोता रॉय चौधरी और अनुपम खेर अहम भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से पहले कांग्रेस ने इसका खूब विरोध किया था। बताया गया कि देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को इस बात का डर था कि कहीं फिल्म के जरिए उनकी छवि देश में खराब ना हो जाए। फिल्म की कहानी की बात करें तो काफी हद तक इसकी झलक आपको ट्रेलर देखने से मिल जाती है। ट्रेलर की शुरुआती पंक्ति है- अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी आपको आपातकाल में हुई जाद्दतियों की तरफ ले जाती है। फिल्म में कीर्ति कुल्हरी एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जो आपातकाल में हो रही जाद्दतियों के प्रति आवाज बुलंद करती हैं।

नील नीतिन मुकेश संजय गांधी के जबकि सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। फिल्म में कीर्ति का किरदार एक हकलाने वाली महिला का है। इसके अलावा अनुपम खेर भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I