इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल की कंटेस्टेंट आजकल इंस्टाग्राम पर बहुत छाई हुई हैं। एमटीवी पर आने वाले इस शो की दूसरे सीजन की एक कंटेस्टेंट प्रनति अपने हॉट बेले डांस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। पटना की रहने वाली ये मॉडल जब भी रैंप पर उतरती हैं तो लोगों को अपनी दीवाना बना लेती है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो एक कमाल की बेले डांसर भी हैं। जी हां उनके डांस के वीडियो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं। हाल ही में उन्होंने एक जबर्दस्त वीडियो अपलोड किया है। जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो में उनकी टोन्ड ऐब्स दिख रही हैं। शॉर्ट्स पर एक चमकीली बेल्ट लगाइ प्रनति का ये डांस वाकई गजब है। अगर आपने अभी नहीं देखा तो ये मौका हाथ से मत जाने दीजिए।
बता दें कि हाल ही में रेमो ने अपनी फिल्म अ फ्लाइंग जट्ट के गाने बीट पे बूटी के लिए एक चैलेंज दिया था। इस गाने पर कई स्टार्स ने डांस किया था। इस पर डांसर मेहर मलिक ने अपना जलवा बिखेरा है। मेहर मलिक एक बेले डांसर हैं। जो स्टार प्लस के एक शो पर भी आ चुकी हैं। इस गाने पर मेहर ने गजब का बेले डांस किया है। आगर आपको मेहर की कोई परफॉर्मेंस याद हो तो आप खुद ही सोच सकते हैं कि किस तरह वह अपने स्टाइल से किसी भी गाने पर परफॉर्म करती हैं।
A video posted by Pranati (official) (@pranati_rai_prakash) on
