छोटा पर्टा यानि टीवी धीरे धीरे बोल्ड होता रहा है। एक तरफ जहां पहले सीरियल्स में केवल सास बहू का ड्रामा, झगड़ा और साजिशें दिखाई जाती थीं। वहीं अब यहां रोमांस को लेकर भी एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं। बेड सीन हो यह स्टीमी किस छोटा पर्दा अब केवल गले लगने या मिलने जुलने तक ही सीमित नहीं है। यहां भी एक्टर्स और एक्ट्रेसेज स्क्रिप्ट की डिमांड और सीरियल की फैन फॉलेइंग को देखते हुए ऐसे सीन करने में परहेज नहीं कर रहे हैं। लेकिन बड़े पर्दे पर पैनी नजर बनाए रखने वाले सेंसर बोर्ड का ध्यान शायद अभी तक इन पर नहीं पड़ा है। तभी एक के बाद एक सीरियल बोल्ड सीन्स में नए नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। हाल ही में स्टार प्लस पर शुरू हुए शो नामकरण में बोल्डनेस को रीक्रिएट करते हुए एक पुराने गाने पर शो के लीड एक्टर्स का एक सेंशुअस शूट किया गया है।

साल 2010 में सोनी पर आने वाले शो ‘बात हमारी पक्की है’ में एक्टर वरुण सोबती (श्रवण) और अंकिता शर्मा (सांची) के बीच उस समय का सबसे सेंशुअस सीन शूट किया था। इस सीन में फिल्म कुछ कुछ होता है के टिपिकल सीन को रीक्रिएट किया गया था। टीवी पर 6 साल पहले फिल्माया गया यह सीन काफी बोल्ड था। इसके बाद करण कुंद्रा और कृतिका कामरा के सीरियल कितनी मोहब्बत है में कई बोल्ड सीन दिए थे। पर्दे पर दिखने वाला यह कपल कुछ समय तक साथ भी था लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला था।

मान और गीत ऐसे नाम हैं जिन्हें ज्यादा इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। दोनों ही अपने सीरियल गीत हुई सबसे पराई में अपनी केमिस्ट्री के लिए खासे फेमस हैं।

 

दिल मिल गए सीरियल में करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की जोड़ी ने छोटे पर्दे पर कई लव सीन्स दिए थे। पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया था।

सोनी पर आने वाले शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के बोल्ड सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये पहली बार था जब किसी प्राइम टाइम शो में डायरेक्ट किस दिखाई गई थी।

स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है में करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा ने भी स्क्रीन पर अपनी हॉट केमिस्ट्री दिखाई थी। इस सीन में इस कपल को साथ शावर लेते दिखाया गया था।

 

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में रमन और इशिता की खट्टी मीठी नोक झोंक के बीच उनके कुछ रोमांटिक सीन्स सीरियल में बोल्डनेस का तड़का लगाते रहते हैं। दोनों के इन सीन्स की काफी डिमांड भी रहती है।

 

जीटीवी पर आने वाले शो कुमकुम भाग्य में अभि और प्रग्या भी सीरियल में कई बोल्ड सीन दे चुके हैं।


बोल्ड सीन देने के मामले में ‘नागिन’ मौनी रॉय भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने और अर्जुन बिजलानी ने भी शो के पहले सीजन में कई लव सीन्स दिए हैं।

 

Read Also:मॉडल अमायरा दस्तूर ने बताया बिकिनी शूट से पहले किसे करना होता है इग्नोर

Read Also:सिनेमा हॉल में सभी लेकिन टीवी पर केवल 18+ देख सकेंगे इमरान हाशमी की फिल्म राज रीबूट का प्रोमो