इंडियन आइडल 3 के विनर और मशहूर गायक प्रशांत तमांग के निधन से न सिर्फ दार्जिलिंग बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। 43 साल की उम्र में प्रशांत का यूं अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी को झकझोर गया है। वे अपने पीछे पत्नी मार्था एली और नन्हीं बेटी को छोड़ गए हैं।
प्रशांत तमांग के अंतिम संस्कार के दौरान सामने आए कुछ वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दीं। अंतिम विदाई के वक्त पत्नी और बेटी की हालत देखकर हर किसी का दिल टूट गया। सोशल मीडिया पर लोग इस दर्दनाक दृश्य को देखकर भगवान से सवाल करते नजर आए।
गायक होने के साथ-साथ प्रशांत तमांग एक्टर भी थे। अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी मार्था एली अपनी बेटी के साथ पहुंचीं। दोनों का दुख शब्दों में बयां करना मुश्किल था। वहां मौजूद हर शख्स इस मंजर से भावुक हो गया।
प्रशांत तमांग का निधन 11 जनवरी को हुआ था। उनकी पत्नी मार्था ने बताया कि प्रशांत ने नींद में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने साफ किया कि उनकी मौत पूरी तरह से प्राकृतिक थी और इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है। मार्था ने बताया कि घटना के वक्त वे दोनों साथ ही थे।
मार्था एली ने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसे लोगों के भी कॉल आ रहे हैं जिन्हें मैं जानती तक नहीं। लोग फूल लेकर बाहर खड़े हैं। आखिरी बार प्रशांत को देखने के लिए कई लोग अस्पताल भी पहुंचे थे।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत एक बेहद शानदार इंसान थे और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें उसी प्यार और सम्मान के साथ याद रखें।
प्रशांत तमांग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले थे। इंडियन आइडल 3 जीतने के बाद उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वे घर-घर पहचाने जाने लगे। सिंगिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। वे वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में नजर आए और जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘गलवान’ में दिखाई देने वाले थे। यह फिल्म उन्होंने हाल ही में शूट की थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यही उनकी आखिरी फिल्म बन जाएगी।
