पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों ‘इंडियन आइडल 10’ में जज की भूमिका अदा कर रही हैं। नेहा के अलावा गायक अनु मलिक और विशाल ददलानी भी जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बीते एक एपिसोड में अनु मलिक और नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को लेकर बहस करते हुए नजर आए। अनु और नेहा के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दरअसल राजस्थान की कंटेस्टेंट रेनू नागर ने परफॉर्मेंस दी। कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद कमेंट सेक्सन में नेहा और अनु के विचार आपस में नहीं मिले। दोनों के बीच की बहस को देखकर कंटेस्टेंट रोने लगी।

जिसके बाद नेहा कहती हैं, इस तरह नहीं होता है, हर बात में डिसएग्रीमेंट। ऐसे नहीं होता है। जिसपर अनु मलिक कहते हैं, मुझे भी म्यूजिक की समझ है और 40 साल से काम कर रहा हूं। नेहा अपनी बात कहते हुए अपनी कुर्सी से उठकर सेट के पीछे चली जाती हैं। नेहा की बैकग्राउंड से आवाज आती है, ”सर मैंने अभी तक बहुत सारे गाने गा लिए हैं और सारे के सारे हिट हैं।” जिस पर अनु कहते हैं कि मेरे सुपरहिट हैं। अनु की बात का जवाब देते हुए जज नेहा कहती हैं, ”सर मैं 40 साल की नहीं हूं, तो मैं 40 साल का एक्सपीरियंस कहां से लेकर आऊं।” दोनों के बीच बात बढ़ती देखकर को जज विशाल ददलानी अनु मलिक से कहते हैं, ”सर यह सब कैमरे पर नहीं दिखाते हैं, सर आप भी आइए।” अनु कहते हैं, ”हद हो गई यार।” हालांकि बाद में शो के तीनों जज इस बात का खुलासा करते हैं कि वह मिलकर मजाक कर रहे थे। तीनों ही जज ने रेणु को शो का गोल्डन टिकट दिया।

‘इंडियन आइडल’ सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित होता है। नेहा इन दिनों अपने नए गाने को भी लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का गाना दिलबर-दिलबर इन दिनों लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है, ‘दिलबर’ को अबतक 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।