Indian Idol 10: इंडियन आइडल शो की 13 साल पहले शुरुआत हुई थी। इतने सालों के बाद भी यह शो आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इन दिनों इंडियन आइडल सीजन का दसवां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले सुर-संग्राम को लेकर दर्शक खासा उत्साहित रहते हैं। बीते रविवार के एपिसोड में बतौर गेस्ट शो में कुमार सानू शामिल हुए। कुमार सानू ने भी कंटेस्टेंट के साथ खूब हंसी-मजाक और मस्ती की। लेकिन शो के दौरान कुमार सानू एक फीमेल कंटेस्टेंट के माथे से बिंदी गायब देखकर ‘खफा’ हो गए और बीच में गाना रोक कर बिंदी लगवाई। कुमार सानू का गुस्सा देखकर शो के जज नेहा ककक्ड़, अनु मलिक और विशाल ददलानी और वहां मौजूद लोग चौंक गए।
दरअसल शो के दौरान कुमार सानू ने एक कंटेस्टेंट रेणु नागर के संग साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेल्लो ब्रदर’ का गाना ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ गाया। कुमार सानू की परफॉर्मेंस शो के जज नेहा ककक्ड़, अनु मलिक और विशाल ददलानी समेत वहां मौजूद सभी लोग एन्जॉय कर रहे थे। गाने की लाइन- तेरी वो बिंदिया…गाते हुए कुमार सानू अचानक से रुक गए। कुमार सानू ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा- आपकी बिंदी कहां है? रेणू ने कहा, ”मेरी शादी नहीं हुई इसलिए मैं बिंदी नही लगाती।” जिस पर कुमार सानू ने कहा, ”बिंदी तो कोई भी लगा सकता है।”

कुमार सानू की फरमाइश को पूरा करने के लिए कंटेस्टेंट को बिंदी लगानी पड़ी जिसके बाद कुमार सानू ने आगे गाना गाया। हालांकि कुमार सानू की बिंदी वाली बात सुनकर माहौल थोड़ा सीरियस हो गया था हालांकि बाद में सभी को समझ आ गया कि कुमार सानू मजाक कर रहे थे। बता दें कि ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ गाना सलमान खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया है। गाने में कुमार सानू और अल्का याज्ञनिक ने अपनी आवाज दी थी।
