Indian Idol 10 2018 Finale Winner Name: इंडियन आइडल सीज़न 10 का विजेता सलमान अली को चुना गया है। उन्हें एक कार और 25 लाख का चेक मिला। इसके अलावा अंकुश दूसरे नंबर पर रहे और तीसरे नंबर पर निलांजना रे रही। इंडियन आयडल के फाइनल में पांच प्रतियोगी पहुंचे थे। इससे पहले इंडियन आयडल 10 में शाहरुख खान रिक्शे पर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को लेकर पहुंचे थे। दरअसल शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना अपनी फिल्म ज़ीरो को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।
इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इंडियन आयडल का खिताब जीतने के लिए नीलांजना और सलमान अली को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। शो के जज विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास एपिसोड की कई तस्वीरें भी शेयर की थी। इसके अलावा शो के एंकर मनीष पॉल ने भी कैटरीना कैफ के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी।
Highlights
सलमान अली विनर रहे वही अंकुश भारद्वाज दूसरे नंबर पर रहे
नेहा ने बताया कि इंडियन आयडल 10 के विनर को एक शानदार कार मिलेगी
विशाल ने कहा कि इस सीजन के विनर को 2 करोड़ 55 लाख 63 हजार 765 वोट मिले हैं।
सभी प्रतियोगी रेट्रो म्यूजिक और 60-70 के दशक के द्वारा अपनी संगीत कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर प्रतियोगी किशोर कुमार, मोहम्मद रफी औऱ लता मंगेशकर के गाने गाते हुए सुनाई दिए।
शाहरुख भी फाइनलिस्ट्स की परफॉर्मेंस से काफी खुश नज़र आए और उन्होंने भी मंच पर जाकर छैयां छैयां गाने पर परफॉर्म किया।
शाहरुख के करियर के हर दौर से इन प्रतियोगियों ने गाने गाए और शाहरुख को ट्रिब्यूट दिया।
नेहा कक्कड़ ने अपने कई शानदार गानों पर परफॉर्म किया। उन्हें स्टेज पर विशाल ददलानी ने इंट्रोड्यूज़ किया था। नेहा ने गाने के साथ ही डांस परफॉर्मेंस भी दी।
सलमान ने अपनी मधुर आवाज़ में गाना गाते हुए माई नेम इज खान का गाना गाया। वहीं शाहरुख ने लिप सिंक किया।
शाहरुख ने अपनी फेमस फिल्म माई नेम इज़ खान के सॉन्ग पर सलमान के साथ लिप सिंक की।
सलमान अली का साथ देने के लिए जावेद अली पहुंचे। जावेद अली ने सलमान के गायन की तारीफ की। वहीं शाहरुख बोले. मुझे बहुत कम मौका मिलता है सलमान की तारीफ करने का।
अनुष्का ने कहा कि आप इतनी छोटी सी उम्र में इतना बेहतरीन गाती हैं। वहीं कैटरीना ने कहा कि आप अपनी शानदार सिंगिंग के अलावा एक्टिंग भी कर सकती हैं क्योंकि आप बेहद खूबसूरत भी हैं।
निलांजना ने बप्पी के आने से पहले भी शानदार परफॉर्मेंस दी। दोनों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और सबने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
कीकू शारदा इंडियन आयडल के सेट पर सैंटा क्लॉस बनकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इंडियन आयडल के खत्म होने के बाद कपिल शर्मा का शो शुरू होने जा रहा है जिसमें पहले एपिसोड में सलमान खान अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे।
मनीष पॉल ने कैटरीना के साथ डांस किया और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।
विशाल ददलानी ने मनीष पॉल का वीडियो दिखाया जिसमें उऩके संघर्ष की दास्तां देखने को मिली। मनीष इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए और विशाल, नेहा और जावेद ने आकर उन्हें गले लगाया।
जावेद अली ने अपने कई लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया।
नितिन इस गाने के दौरान क्रेजी हो गए और शाहरुख और मनीष पॉल की टांगों के अंदर से भी निकलते दिखाई दिए। कैटरीना ने उनकी परफॉर्मेंस देखकर कहा कि वे रॉकस्टार हैं वहीं शाहरुख ने कहा कि आपकी परफॉर्मेंस मुझे बुरे सपने की तरह डराती रहेगी।
शाहरुख ने नितिन को रोमांस के गुर सिखाए और गेरुआ गाने पर डांस भी किया।
सुरेश के इस गाने पर शाहरुख , अनुष्का और कैटरीना भी स्माइल करते नज़र आए। नितिन ने कहा कि सुरेश वाडेकर के साथ खड़े होकर गाना गा दिया. इससे ज्यादा बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती है।
नितिन की परफॉर्मेंस के लिए कई बैकग्राउंड डांसर्स भी दिखाई दिए। जहां नितिन ने झूम बराबर झूम गाया वही सुरेश वाडेकर ने भी उनका साथ दिया।
कैटरीना ने कहा कि विभोर की परफॉर्मेंस उन्हें बेहद पसंद आई है। विभोर की कैटरीना से प्रशंसा सुनकर काफी खुश नज़र आए।
विभोर ने अल्का याग्निक के साथ 'अगर तुम साथ हो' गाना भी गाया था। इसके अलावा उन्होंने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' और 'स्वीटी' गाने पर परफॉर्मेंस दी।
अल्का याग्निक ने अपनी मधुर आवाज़ से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंन फिल्म रॉकस्टार का गाना 'अगर तुम साथ हो' के साथ ही यादगार परफॉर्मेंस दी।
मनीष पॉल ने फनी अंदाज़ में कैटरीना, अनुष्का का वेलकम किया वही शाहरुख के लिए ग्रैंड फिनाले में मौजूद लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया।
विशाल ददलानी ने सलमान के गाने 'दिल दिया गल्ला' गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने ये भी कहा कि सीज़न खत्म हो रहा है और वे ये सोचकर काफी इमोशनल हो रहे हैं।
रोनित रॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंडियन आयडल सीज़न 10 के फाइनल में पहुंचा हर प्रतियोगी जीत डिज़र्व करता है। एक से बढ़ कर एक। सभी प्रतियोगियों को फिनाले की शुभकामनाएं।