अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रितिक रोशन सहित हिन्दी फिल्म जगत से जुड़े हुये अन्य सितारों ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये बलिदानों और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को आज देश की 69 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर याद किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रंशसकों को शुभकामना दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, ‘‘स्वतंत्रता दिवस 2015 की शुभकामना, जय हिंद…’’
अभिनेता रितिक रोशन ने ट्वीट किया, ‘‘आजादी का 69 वां अद्भुत साल मना रहा हूं और हमें आजादी देने के लिए अथक संघर्ष करने वालों को याद कर रहा हंू। जय हिंद।’’
जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा है, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के दिन हमें ‘इंडिया ’ के मतलब को समझना होगा । व्यक्तिगत रूप से हम सब के लिए इसका अपना मतलब है।’’
अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है और हमारी सुरक्षा करने वाले जवानों को सैल्यूट किया है।
इस मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, श्रीदेवी, अनुष्का शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा और आयुष्मान खुराना ने भी बधाई दी है।