राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में अमरीश पुरी, रितिक रोशन, इरफान खान या मिका की आवाज लोगों का स्वागत कर रही है। व्यापार मेले में मिमिक्री कलाकार मौजूदा और गुजरे जमाने के अभिनेताओं की आवाज निकाल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इनकी आवाज सुन कर आपको एकबारगी तो ऐसा लगेगा की वाकई रितिक रोशन या इरफान खान मेले में आए हुए हैं और वे दर्शकों से मुखातिब हैं।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य चेतना व जन सहयोग अभियान के तहत लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जा रही है। अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ नौजवान दर्शकों से मुखातिब होकर दर्शकों से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कह रहे हैं। वे इस अभियान का हिस्सा हैं और विभिन्न कलाकारों की नकल करते हैंं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक 24 वर्षीय राहुल ने बताया कि वे प्राण, शक्ति कपूर, अमरीश पुरी, जगदीप, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, फरहान खान, इरफान खान, सैफ अली खान सहित कई अन्य अभिनेताओं की नकल कर लेते हैं और किसी पेड़ के पीछे छिप कर इन अभिनेताओं की आवाज में मेला घूमने आए दर्शकों को स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। कई बार तो शिविर के आसपास लोगों की भीड़ लग जाती है और वे कलाकारों से मिलने की जिद करने लगते हैं।
एक अन्य कलाकार शांतनु ने बताया कि वह सोनू निगम, मिका, रितिक रोशन, सनी देओल, नाना पाटेकर, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह की नकल कर लेते हैं। बीसीए कर चुके शांतनु ने बताया कि इस मेले में वह एक दिन मिका की मिमिक्री एक बस के पीछे खड़े होकर कर रहे थे। लोग समझे कि बस में वाकई मिका हैं और लोगों ने बस को घेर लिया।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह कला सीखी कहां से सीखा तो दोनों कलाकारों ने बताया कि वे स्कूलों में शिक्षकों की नकल किया करते थे। फिर कलाकारों की आवाज निकालने का अभ्यास करते करते इनकी नकल करने लगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी से भी इन आवाजों को निकालना नहीं सीखा है। राहुल ने बताया कि वे कई राज्यस्तरीय कार्यक्रम कर चुके हैं और आकाशवाणी के लिए भी काम करते हैं।
मेला देखने आए शिवम ने बताया कि उन्होंने जब रितिक रोशन की आवाज सुनी तो उन्हें ऐसा लगा कि सचमुच रितिक मेले में आए हुए हैं। वह आवाज सुन कर रुके और रितिक को खोजने लगे।