बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बताया कि जब वह फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग के आखिरी दिन बेहद भावुक होकर बच्चों की तरह रो पड़ीं तो उनके सह-कलाकार अजय देवगन डर गए। टेलीविजन धारावाहिक ‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2’ में इलियाना ने कहा, “मैं बेहद भावुक थी, इसलिए मैने फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन सोशल मीडिया पर बहुत-सी तस्वीरें पोस्ट कीं। मुझे लगता है कि अजय डर गए क्योंकि मैं बहुत रो रही थी, वह पूछने लगे, ‘क्या हुआ?’ मैं बच्चों की तरह रो रही थी। मैं अपने पूरे जीवन में सेट पर इतना कभी नहीं रोई।” गौरतलब है कि फिल्म बादशाहों में इलियाना अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल अहम भूमिका में हैं।

‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2’ में वह ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी के साथ शामिल हुईं। इलियाना ने कहा, “अन्य सेट्स पर एक या दो आंसू गिरते हैं लेकिन यह ऐसी जगह थी, जहां मैं बुरी तरह रो रही थी और जहां से मैं जाना नहीं चाहती थी।” टेलीविजन चैनल जूम पर प्रसारित होने वाले ‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2’ में ‘बादशाहो’ की टीम वाली कड़ी शनिवार को दिखाई जाएगी। इससे पहले इलियाना के साथ ऐसा ही वाकया फिल्म बर्फी के सेट पर हुआ था। तब भी वह सेट पर ही इमोशनल होकर जोर-जोर से रोने लगी थीं। इलियाना ने हालिया वाकए के बारे में बताते हुए कहा- मैं इतनी बुरी तरह रो रही थी कि अजय देवगन और बाकी का क्रू जोर जोर से रोने लगे थे।

फिल्म की कहानी की बात करें तो बादशाहो आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति शी। जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।