अपनी हर फिल्म के साथ इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड में छाप छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म अर्जुन कपूर, अनिल कपूर और अथिया शेट्टी के साथ आई मुबारकां थी। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। लेकिन जब बात इलियाना की निजी जिंदगी की आती है तो वे हमेशा इसपर ज्यादा बात करने से बचती हैं। ऑस्ट्रलियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ उनके रिश्ते के बारे में सभी को पता है। जब इस बारे में एक लीडिंग टैब्लॉयड ने एक्ट्रेस ने पूछा कि क्या वो कभी एंड्रयू के बारे में खुलकर बात करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे शक है कि कभी ऐसा होगा। मैं पिछले 11 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं।

इलियाना ने कहा- मुझे यहां के वर्क कल्चर को समझने में काफी समय लगा। हम एक्टर्स को बहुत सारा प्यार मिलता है लेकिन कई बार कुछ कारणों की वजह से बहुत सारी नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। कई बार हमारे द्वारा दिया गया बयान खतरनाक बन जाता है। उसके (एंड्रयू) लिए इन सब चीजों से गुजरना सही नहीं होगा। वो एक आम आदमी है और उसे अपनी प्राइवेसी से लगाव है। मेरे पास लोग आकर कहते हैं कि वो भारतीय नहीं है और मुझे यह काफी बेकार लगता है। वो एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए स्पेशल है और मैं नहीं चाहती कि मेरे परिवार को बिना किसी गलती के टार्गेट किया जाए।

https://www.instagram.com/p/BQNj2N1FjMy/

जब डिक्रूज से उनके मैरिज प्लान पूछे गए तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि शादी और लिव इन में कुछ अंतर नहीं होता है। यह केवल एक कागज का टुकड़ा होता है जो दोनों को अलग करता है। बहुत से लोगों के लिए शादी अच्छी होती है। दो लोगों के बीच यह काफी कुछ बदल देती है लेकिन मैं उस तरह नहीं देखती हूं। उसके प्रति मेरा कमिटमेंट बदलने वाला नहीं है।

https://www.instagram.com/p/BLlkQFPFuYk/

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना की अगली फिल्म अजय देवगन, ईशा गुप्ता, विद्युत जाम्मवाल और संजय मिश्रा के साथ बादशाहो है। 1 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है। पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माए गए कुछ रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई हैं जिन्हें हटा लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I