एक्‍ट्रेस इलियाना डी’क्रूज इन दिनों फिजी में बॉयफ्रैंड एंड्रयू नीबोन के साथ छुटि्टयां बिता रही हैं। एंड्रयू ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले हैं और पेशे से फोटोग्राफर हैं। इलियाना जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ रुस्‍तम फिल्‍म में नजर आएंगी। छुटि्टयों की तस्‍वीरें इलियाना और एंड्रयू दोनों अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर कर रहे हैं।

The beginnings of an awesome tan 😛 Photo credit: my lovely @andrewkneebonephotography ❤️❤️❤️

A photo posted by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

@ileana_official at Turtle Island Fiji, splashing water, in a pool. Facing east.

A photo posted by Andrew Kneebone Photography (@andrewkneebonephotography) on

एंड्रयू माने हुए फोटोग्राफर हैं और उन्‍होंने इलियाना की अलग-अलग मूड में कर्इ तस्‍वीरें क्लिक की हैं। इन तस्‍वीरों में ‘बर्फी, फटा पोस्‍टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो और हैपी एंडिंग’ फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। इनमें दोनों की कैमिस्‍ट्री भी गजब की लग रही हैं।

इलियाना ने एक फोटो का कैप्‍शन लिखा, ”एंड्रयू नीबोन के साथ सैक्‍सी बीच पर दो दिन और।” बॉयफ्रैंड के बारे में इलियाना ने बताया था, ”मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो चीजों को छुपाकर रखूं लेकिन मुझे रिश्‍तों के बारे में बात करना पसंद नहीं। मेरा मानना है कि पर्सनल लाइफ में एक अन्‍य इंसान भी शामिल होता है और यह उसके साथ न्‍याय नहीं है।”

Lost in a moment with @ileana_official

A photo posted by Andrew Kneebone Photography (@andrewkneebonephotography) on