दिग्गज अभिनेत्री रेखा की शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ कल रात आईफा 2018 का समारोह समाप्त हो गया। रेखा ने अपनी प्रस्तुति से बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया। अभिनेत्री रेखा ने अपनी प्रस्तुति के लिए हल्के गुलाबी रंग का अनारकली पहना था। अभिनेत्री ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उन्होंने ‘ सलाम – ए – इश्क ’, ‘ दिल चीज क्या है ’, ‘ उमराव जान ’ ‘ प्यार किया तो डरना क्या ’ जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी।

इस साल के आईफा अवॉर्ड समारोह को करण जौहर और रितेश देशमुख ने प्रस्तुत किया और इसका आयोजन बैंकॉक के प्रसिद्ध सियाम निरामित थियेटर में हुआ। यहां वरुण धवन, कृति सैनन, कोंकणा सेन शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी , अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा , बॉबी देओल और अन्य कलाकार मौजूद थे। बॉलीवुड के कई युवा कलाकारों ने मंच पर चढ़कर रेखा की प्रस्तुति के लिए उनका अभिनंदन किया।

रणबीर कपूर ने इस समारोह में ‘ साड्डा हक ’ ‘ बुल्लेया ’, ‘ बदतमीज दिल ’ ‘ बेशरम ’ सहित अन्य गीतों पर प्रस्तुति दी। आईफा में रणबीर के अलावा वरुण धवन , कृति सैनन और अर्जुन कपूर ने अपनी प्रस्तुति दी। ‘ रेस 3” की सफलता से खुश नजर आ रहे ‘ बॉबी देओल ’ 90 के दशक और 2000 के शुरुआत समय के गीतों पर डांस करके दर्शकों को पुरानी यादों में ले गए। उन्होंने ‘ गुप्त ’, ‘ बरसात ’, ‘ सोल्जर ’ के गीतों पर डांस किया।

समारोह में विद्या बालन की फिल्म ‘ तुम्हारी सुलु ’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। वहीं इरफान खान को ‘हिंदी मीडियम ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘ मॉम ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया।