IIFA Awards 2018 Winners List: बीते रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 की एक बेहतरीन शाम का आयोजन किया गया। बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने बैंकॉक के सियाम निरामित थियेटर में अपना जलवा बिखेरा। इस साल का IIFA अवॉर्ड्स कुछ खास रहा क्योंकि इस बार 20 साल के बाद अभिनेत्री रेखा ने स्टेज पर परफॉर्म किया और बॉबी देओल ने अवॉर्ड्स फंक्शन में बरसात फिल्म के गाने पर डांस किया। आईफा अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है।

फिल्म मॉम के लिए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इरफान खान को हिंदी मीडियम को मिला है। अवॉर्ड लेते हुए बोनी कपूर (आंखों में आंसूओं के साथ) ने कहा, मैं उन्हें(श्रीदेवी) को अपनी लाइफ में हर सेकेंड और मिनट मिस करता हूं। मैं अभी महसूस करता हूं कि वह यहीं मेरे आसपास हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी जाह्नवी को भी सपोर्ट करें जैसे आपने उनकी मां का साथ दिया।

देखिए IIFA Awards 2018 Winners List-

बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु

बेस्ट स्टोरी- अमित वी मसुरकर (न्यूटन)

बेस्ट डायरेक्शन- साकते चौधरी (हिंदी मीडियम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गुंज)

बेस्ट एक्टर फीमेल- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर मेल- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- अमाल मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- माहिर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)

बेस्ट लिरिक्स- नुसरत फतेह अली खान, ए 1 मेलोडी फना और मनोज मुंतशीर, (मेरे रश्के कमर) (बादाशाहो)

Myntra स्टाइल आइकन अवॉर्ड- कृति सेनन

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)