लोगों को ऐसा लग सकता है कि रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच की कानूनी लड़ाई अब अतीत की बात हो चुकी है लेकिन ‘कृष’ के अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कुछ भी पीछे नहीं छोड़ा है और जल्द ही सबकुछ ‘सबके सामने’ आ जाएगा। इस मामले को लेकर ज्यादातर चुप्पी साधने वाले रितिक से पुरस्कार समारोह में पूछा गया कि क्या उन्होंने विवाद को पीछे छोड़ दिया है?

42 वर्षीय अभिनेता ने यहां 17वें आईफा समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ भी मेरे पीछे नहीं है। यह मेरे सामने है और जल्द ही यह आपके सामने भी होगा।’ वर्ष की शुरुआत में कंगना रनौत ने एक साक्षात्कार में रितिक रोशन को अपना ‘सिली एक्स’ कहा था जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेजे थे।