पिछले कुछ सालों में कई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज आई हैं। इनमें लीगल ड्रामा, थ्रिलर और जाहिर सी बात है क्राइम के बारे में काफी कुछ दिखाया जाता है। ऐसी फिल्में और सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आती हैं, अगर आप भी लीगल थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये आने वाली फिल्म आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। हम बात कर रहे हैं मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लीगली वीर’ की, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म भी 7 मार्च को थिएटर में आने वाली है।

फिल्म के ट्रेलर में वीर रेड्डी की लाइफ की झलक दिखाई गई है। इसकी कहानी एक वकील के इर्द गिर्द घूमती है जो विदेश से भारत अपने पिता के साथ अपने मतभेदों को दूर करने के लिए लौटा है, मगर तकदीर को कुछ और ही मंजूर होता है। वो अपने जूनियर वकील की हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझ चुका है। इस फिल्म में वीर रेड्डी, प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी मुख्य किरदार में हैं।

‘लीगली वीर’ एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा है, जो जस्टिस सिस्टम की कठिनाइयों और सत्य की खोज में लगे लोगों के संघर्ष को उजागर करती है। फिल्म में प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी का किरदार काफी जबरदस्त है। फिल्म का डायरेक्शन रवि गोगुला ने किया है और शांथम्मा मलिकीरेड्डी इसके प्रोड्यूसर है। उन्होंने अनिल साबले के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। इसकी कहानी और एक्टर्स के काम की खूब तारीफ हो रही है। ये फिल्म वीर रेड्डी ने अपने दिवंगत पिता को समर्पित की है। रेड्डी का कहना है कि वो कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो हमेशा उनके पिता के अस्तित्व को उनके साथ जीवित रखे।

Vidaamuyarchi OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दिखाई देगा अजित कुमार का एक्शन, जानें ‘विदामुयार्ची’ कब और कहां होगी स्ट्रीम