मेन्स्ट्रुअल हाइजीन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्म पैडमैन बना चुकी हैं। अब इसी विषय से जुड़ी एक शॉर्ट फिल्म First Period लोगों के बीच चर्चा का विषय बनीं है। Menstruation पर बनी फिल्म शॉर्ट फिल्म ट्विंकल खन्ना भी सपोर्ट कर रही है। फिल्म को Menstrual Hygiene Day पर लॉन्च किया गया है। 10 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म को दो दिन में 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि यदि पुरूषों को भी Menstruation होता तो वह कैसे हैंडल करते। फिल्म में एक आयुष नाम के लड़के को दिखाया गया है जिसके पिता उसे Menstruation के बारे में बताते हैं। इसके साथ ही वह उसे समझाते हैं कि यह नार्मल है और सभी के साथ होता है। इसके साथ ही आयुष अपने भाई के साथ दुकान में सैनेटरी नैपकिन भी लेने जाता है वह भी बिना किसी काली पॉलीथीन या बैग में छिपाकर। इसके साथ ही आयुष के क्लास टीचर भी पीरियड्स के बारे में नॉर्मली बात करते हैं। फिल्म का उद्देश्य समाज में बने Menstruation के टैबू को तोड़ना है।
फिल्म की कहानी की शुरूआत एक स्कूल जाने वाले लड़के से होती है। इसके बाद फिल्म परिवार, पुरुष, टीचर और दोस्तों के विचारों को सामने लाती है। फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी बनाई गई है जो पुरुष की मानसिकता पर आधारित है, कि वह Menstruation के बारे में क्या सोचता है। महिलाओं की दुनिया में फर्स्ट पीरियड कैसे सही है और उससे सशक्त बनाता है। फिल्म के डायरेक्टर मोजेज सिंह हैं।