बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा आमतौर पर शांत रहते हैं। उन्हें बेहद करीब से जानने वाले भी ठीक से उन्हें नहीं जानते हैं, क्योंकि वह बहुत कम बोलते हैं, लेकिन अब उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘गन्स एंड थाइज : द स्टोरी ऑफ माय लाइफ’ आई है। किताब में वर्मा ने तीन सेलेब्रिटीज के बारे में खासतौर पर जिक्र किया है। इनमें एक हैं- सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, दूसरी हैं- श्रीदेवी और तीसरी हैं- टोरी ब्लैक। रामगोपाल वर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि वह मदर टेरेसा से ज्यादा पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इन्स्पायर्ड रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी सफल फिल्मों के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ मानते हैं।
रामू ने किताब में लिखा कि उन्हें अमिताभ बच्चन के गन पकड़ने का अंदाज ने बहुत प्रभावित किया। उन्होंने श्रीदेवी को लेकर दीवानगी का जिक्र भी काफी विस्तार से किया है। रामू ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में श्रीदेवी को सुंदरता की देवी बताया है। वह लिखते हैं- ‘श्रीदेवी को बोनी कपूर के लिए चाय बनाते देखकर बहुत दुख होता है। मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा, क्योंकि वह एक अप्सरा को स्वर्ग से उतारकर सीधे अपने अपार्टमेंट की रसोई में ले आए।’
रामू ने टोरी ब्लैक के बारे में लिखा, ‘मैंने टोरी का इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में जाने के अपने फैसले पर बात की थी। मैंने इससे ज्यादा साफगोई नहीं देखी। पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को दूसरे दुनिया हिकारत की नजर से देखती हैं। ऐसे में, खुद को इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ बताने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। मुझे यह मानने में कोई दिक्कत नहीं कि मैं पोर्न देखता हूं।’ वर्मा ने किताब में लिखा, ‘मैं मदर टेरेसा को नहीं जानता, क्योंकि मैंने चैरिटी या वेलफेयर के लिए काम नहीं किया, इसलिए मैं उनसे ज्यादा पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इन्स्पायर्ड रहा।’
सत्या का दाऊद कनेक्शन
‘गन्स एंड थाइज’ में रामू ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि दाऊद नहीं होता तो वह ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में नहीं बना पाते। उन्होंने लिखा है कि वह अपनी लाइफ में दाऊद के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। रामू ने यह भी बताया कि शुरुआत में वह दाउद के इस ‘कॉन्ट्रिब्यूशन’ को ऑटोबायोग्राफी में शामिल करने वाले थे, लेकिन कई लोगों के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Me and Sri pic.twitter.com/nelKXZA1qD
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 8, 2015
On the beach shooting the song lead for Badalon se kaat kaat ke from “Satya” pic.twitter.com/IkqbffcZqh — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 27, 2015
The book’s Cover design of my autobiography to be released next month by Rupa publications pic.twitter.com/0fnWgz8KT1
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 13, 2015