अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने का ट्विटर पर अभियान चलाए जाने के बीच दर्शकों से इस फिल्म को देखने और इसका बहिष्कार नहीं करने का अनुरोध किया है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने का आह्रान करते हुए माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर हजारों पोस्ट डाले गए हैं। हालांकि, इस फिल्म का समर्थन करने की अपील करते हुए भी कुछ लोगों ने पोस्ट किए हैं। यह हालीवुड की 1994 की फिल्म ‘फारेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक है।
खान (57) ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘बायकाट बालीवुड (बालीवुड का बहिष्कार करें)…बायकाट आमिर खान (आमिर खान का बहिष्कार करें)…बायकाट लाल सिंह चड्ढा (लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करें)…‘हैशटैग’ चलाए जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं।’ अभिनेता ने कहा, ‘बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता है…वे ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है।’
‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने का आह्रान करते हुए ट्विटर पर किए गए कई पोस्ट में 2015 के एक विवाद को याद दिलाया गया है। उस वक्त खान ने कहा था कि वे भारत में ‘असहिष्णुता’ बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं और उनकी तत्कालीन पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए। खान ने कहा कि उन्हें भारत से प्यार है। साथ ही, अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे कुछ और नहीं सोचे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं…मैं ऐसा ही हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्म का बहिष्कार नहीं करें, कृपया मेरी फिल्म देखिए।’ट्विटर पर कुछ लोगों ने फिल्म की नायिका करीना कपूर खान की भी आलोचना की। विश्वभर में 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह और अभिनेता नागा चैतन्या भी हैं।