मोहनजो दारो में अपनी को-एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे ऋतिक रोशन। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने कहा, पूजा हेगड़े काफी मेहनती और प्यारी लड़की हैं। ऋतिक मुंबई में होने वाले एक खास कार्यक्रम में पूजा को सबसे इंट्रोड्यूस करवाएंगे।
Also Read & Watch-
Mohanjo Daro का पहला गाना रिलीज, इस रोमैंटिक ट्रैक में गजब है ऋतिक-पूजा की केमिस्ट्री
ऋतिक ने अपने एक बयान में कहा, “पूजा को ‘मोहन जोदड़ो’ के साथ सभी से मिलवाने में खुशी होगी। वह काफी प्यारी और मेहनती लड़की हैं। मुझे भरोसा है कि उन्हें काफी प्यार और सम्मान मिलने वाला है।” आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।

