बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन ने एबीसीडी-2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के नृत्य कौशल की सराहना की है। रितिक खुद बालीवुड में नृत्य कला में प्रवीण कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं और उनका कहना है कि वह वरुण और श्रद्धा के नृत्य कौशल के कायल हो गए हैं।

रितिक ने ट्विटर पर लिखा ‘‘आपने अपनी असली क्षमता को खोज निकाला है, यह बहुत कड़ी मेहनत है, मैं कायल हो गया।’’

‘बैंग-बैंग’ अभिनेता इन दिनों आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘मोहन-जोदड़ो’ की शूटिंग करने में मसरूफ है। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डी सूजा की ‘एबीसीडी-2’ 19 जून को बड़े पर्दे पर दिखेगी।