एक ग्रैंड पीरियड फिल्म मोहनजो दारो से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली पूजा हेगड़े काफी लकी हैं। क्योंकि पहली ही फिल्म में उन्हें आशुतोष गोवारिकर जैसे डायरेक्टर और ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन पूजा ने इतने बड़े मौके के बदले ऋतिक के साथ कुछ ऐसा किया जो वाकई काफी अजीब रहा। दरअसल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक्टिव ऋतिक अभी तक स्नैपचैट पर नहीं हैं। ऋतिक को पहली बार स्नैप चैट पर लाने के चक्कर में पूजा ने एक अजीब वीडियो बना दिया।

पूजा ने अचानक से स्नैपचैट पर वीडियो बनाना शूरू किया और ऋतिक रोशन को फ्रेम में लिया। अचानक से अपने आगे कैमरा देख ऋतिक ने पूछा क्या हम रिकॉर्ड कर रहे हैं? इसके बाद उन्होंने थोड़ा सोचा, उन्हें हंसी आ रही थी। शायद वो समझ नहीं पा रहे थे कि अब क्या कहना है। लेकिन ऋतिक ने फैन्स को निराश नहीं किया। आंखों से एक्सप्रेशन देते हुए उन्होंने आखिर में अपने फैन्स को हेल्लो कहा। ऋतिक ने पूजा की इस शरारत का बिल्कुल भी बुरा नहीं माना और यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया।

ऋतिक और पूजा हेगड़े स्टारर मोहनजो दारो इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक एपिक एडवेंचर फिल्म है। इसे आशुतोष गोवारिकर ने लिखा है साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है। 100 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। फिल्म का गाना ‘तू है…’ अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ऋतिक और पूजा की केमिस्ट्री भी गजब की दिख रही है।

A little warning would have been nice Pooja! #onthewaytoHyderabad #proKabbadifinals #awkwardintros

A video posted by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on