अभिनेता रितिक रोशन यशराज बैनर के तले बनने वाली एक्शन एडवेंचर फिल्म में काम करेंगे जिसके निर्देशक विजयकृष्ण आचार्य हैं। सूत्रों ने कहा, ‘हम रितिक को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में ड्रामा, एक्शन, हास्य, रोमांस, गाने सभी तत्व हैं। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। यह ‘धूम’ सीरिज की फिल्म नहीं है।’

Read Also: शिव भक्‍त हैं रितिक रोशन के नाना जे. ओमप्रकाश मेहरा, जानिए क्‍यों A से ही शुरू होती है उनकी हर फिल्म

धूम 3 फिल्म के निर्देशक आचार्य ने अब तक फिल्म के लिए नायिका का चयन नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू हो जाएगी और फिल्म से जुड़े सभी ब्यौरे जल्द जारी किए जाएंगे। रितिक इस समय आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े काम कर रही हैं।

Read Also: मोहनजोदड़ो की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन हुए घायल