ऋतिक रोशन रकी फिल्म काबिल अगले साल रिलीज होने वाली है। इनके लिए ये दिन काफई बिजी हैं क्योंकि उन्हें इसका प्रमोशन भी करना है। लेकिन इन सबसे अलग एक्टर को अपनी एक्स-वाइफ के साथ हैप्पी रीयूनियन करते हुए देखा गया। बेशक दोनों अलग हो चुके हैं मगर जब भी पैरेंटिंग का सवाल आता है दोनों साथ नजर आते हैं। बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाने से वो कभी पीछे नहीं हटते हैं। 42 साल के एक्टर को अपनी एक्स-वाइफ सुजैन के साथ हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस मौके पर उनके साथ दोनों बेटे ऋहान और ऋधान मौजूद थे। ऋतिक व्हाइट कलर के कैजुअल लुक में दिखे। अपने लुक को उन्होंने ग्रीन कलर की जैकेट के साथ पूरा किया। वहीं सुजैन ने लाल जींस और ब्लैक टॉ़प पहना था। परिवार एक ही गाड़ी से आया और घर गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ यामी गौतम हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल न्यू ईयर में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में ऋतिक और उनकी को-स्टार यामी गौतम नेत्रहीन कपल्स की भूमिका में हैं, जिन्हें प्यार हो जाता है और फिर दोनों साथ में जिंदगी बिताने का फैसला करते हैं। फिल्म के दो गाने अब तक रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म का टाइटल ट्रेक ‘काबिल हूं’ कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। ऋतिक रोशन के खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “साजिया! तुमने मेरे दिल को झूमने पर मजबूर कर दिया। नेत्रहीन हो या नहीं, लेकिन तुम बहुत खूबसूरत हो। मुझे यह भेजने के लिए बहुत सारा प्रेम। तुमने मुझे बहुत खुश कर दिया है। कृपया इसे देखें।” ऋतिक की फैन इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था जिसका लिंक ऋतिक ने शेयर किया।
ऋतिक की फैन साजिया ने लिखा, “ऋतिक रोशन मैंने काबिल-2 पर तुम्हारे लिए डांस किया है, मैं एक फिजिकली चैलेंज्ड गर्ल हूं, लेकिन आपकी प्रेरणा से मैंने अपनी आत्मा के साथ डांस किया है। गौरतलब है कि ऋतिक की इस फिल्म एक रोमांटिक/थ्रिलर/ड्रामा है जिसमें ऋतिक की पत्नी (यामी गौतम) की कुछ लोग हत्या कर देते है जिसका ऋतिक नेत्रहीन होने के बावजूद बदला लेते हैं।
