बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन खान से बेशक अलग हो गए हैं लेकिन वह आए दिन अपने बच्चों और अपनी एक्स वाइफ के साथ सात नजर आते हैं। हाल ही में ऋतिक की वाइफ सुजैन खान का बर्थडे था। इसके चलते 26 अक्टूबर को ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में सुजैन के लिए अगर कोई स्पेशल गेस्ट था तो वो थे उनके एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन। सुजैन की बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के और भी कई सितारे पहुंचे।

इस दौरान करण जौहर, ट्विंकल खन्ना, सोना ली बेंद्रे जैसे बड़े सितारों ने सुजान की पार्टी में शिरकत की। आपको बताते चलें, सुजैन का यह 39वां जन्मदिन है। वहीं इस पार्टी में वह अपने भाई जायेद खान के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट करती नजर आईं। पार्टी में सुजैन अपने भाई का हाथ पकड़े दिखाई दीं। वहीं सुजैन ने अपने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। वहीं उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया। सुजैन ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी में बेहद खूबसूरत लोग.. शुक्रिया मुझे इतना स्पेशल फील कराने के लिए।’

To all the beautiful people in my life… thank u for making me feel so special#birthdaygirl #happysmiles #mytrib

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

तस्वीर में सुजैन ऋतिक के साथ खड़ी हैं वहीं उनके भाई जायद खान भी फोटो में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ऋतिक अपनी मम्मी का बर्थडे मनाने के लिए गोवा पहुंचे थे। इस दौरान सुजैन रौशन परिवार के साथ इस खुशी के मौके में साथ सेलीब्रेशन करते हुए नजर आई थीं।