हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने राजस्थान में ‘सुपर-30’ की रेप-अप पार्टी में भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर ठुमके लगाए। हालांकि ऋतिक की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सामने नहीं आया है। ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग राजस्थान ने सांभर हो रही थी और फिल्म का यहां का शूटिंग शेड्यूल पूरा होने पर ऋतिक के ऑनस्क्रीन स्टूडेंट्स ने उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी रखी थी और इसी पार्टी में ऋतिक ने जमकर डांस किया। ऋतिक के ‘लॉलीपॉप लागेलू’ सॉन्ग पर डांस करने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर स्पूफ वीडियो भी बनने लगे हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक वीडियो वायरल हगो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने को ऋतिक की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के टाइटल सॉन्ग के साथ एडिट कर बनाया गया है।
डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल अदा कर रहे हैं। जिनका आईआईटी कोचिंग ग्रुप ‘सुपर 30’ के नाम से काफी फेमस है। इस फिल्म में आनंद की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को भी दिखाया गया कि कैसे उन्होंने तमाम मुश्किलों के बाद भी अपना मुकाम हासिल किया। वहीं भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ऋतिक के इस गाने पर डांस करने की खबर से बेहद खुश हैं और उन्होंने इसे गर्व की बात कहा है।
पवन ने कहा, ”ये गाना इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी पॉपुलर है। रितिक रोशन के द्वारा इस गाने पर डांस करना गौरव की बात है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ये गाना इतना पॉपुलर होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे पहचान दिलाएगा। भोजपुरी आगे बढ़े यही दुआ है।”
