बॉलीवुड के ‘हंक’ रितिक रौशन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। रितिक का लुक इस फिल्म में कैसा होगा उनके फैन्स के लिए एक बड़ा सवाल था लेकिन अब इस सवाल पर चुप्पी तोड़ने का वक्त आ गया है क्योंकि रितिक का लुक जगजाहिर हो गया है।

नहीं समझे आप दरअसल, रितिक के शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन लीक तस्वीरों से पता चल गया है कि रितिक कुछ इस अंदाज़ में आएंगे नज़र।

इस तस्वीरों में रितिक अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म कई खबरों की वजह से पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

यह तब की तस्वीरें हैं जब रितिक को 200 फीट लंबे मगरमच्छ से लड़ना है।