बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के झगड़े ने अब कानूनी रूप ले लिया है। खबरों के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेज माफी मांगने को कहा है। पहले ऋतिक ने कंगना को नोटिस भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि कंगना ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए वह प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर माफी मांगे। इस पर कंगना ने भी पलटवार करते हुए ऋतिक को नोटिस भेज दिया।
कंगना ने नोटिस में ऋतिक पर भारतीय दंड संहिता के तहत डराने और धमकी देने का आरोप भी लगाया है। कंगना ने पांच दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि दोनों के बीच विवाद कंगना के उस बयान के बाद हुआ जिसमें उन्होंने ऋतिक का नाम लिए बिना उन्हें ‘मूर्ख पूर्व प्रेमी’ कहा था। उन्होंने यह बयान ‘आशिकी 3′ से निकाले जाने के सवाल के जवाब दिया था। कंगना ने कहा था,’हां, काफी सारी अफवाहें चल रहीं हैं। कोई मूर्ख भी बता सकता है कि यह अफवाहें कहां से आ रही हैं। पता नहीं क्यों पूर्व प्रेमी ध्यान पाने के लिए ऐसी ओछी हरकतें क्यों करते हैं। मेरे लिए वह मामला खत्म हो चुका है। मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ती।’
ऋतिक रोशन ने कंगना के इस बयान पर तीखा ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था,’मीडिया जिस महिला के साथ मेरा नाम जोड़ रहा है उसके बजाय पोप से मेरा अफेयर होने के ज्यादा चांसेज हैं।’