ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के एक्शन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फिल्म को साइन करने से पहले ऋतिक रोशन ने एक शर्त रखी थी कि अगर टाइगर श्रॉफ फिल्म में होंगे तो वो जरूर ही ये फिल्म करेंगे। इसके पीछे की वजह का खुलासा ऋतिक ने The Kapil Sharma Show पर किया था।
दरअसल कपिल शर्मा ने ऋतिक रोशन से पूछा था, ‘हमने सुना है कि टाइगर को आपके अपोजिट साइन करने का आईडिया आपका ही था?’ जवाब में ऋतिक ने कहा, ‘आईडिया नहीं बल्कि ये मेरी शर्त थी कि अगर टाइगर श्रॉफ फिल्म में होगा तो मैं ये फिल्म जरूर करूंगा।‘ उनके इस जवाब में कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए पूछा, ‘तो सर फिल्म में कौन सी हीरोइन होनी चाहिए, वो भी आपका आईडिया था या कोई कास्टिंग डायरेक्टर भी था?’
ऋतिक ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘कास्टिंग डायरेक्टर थे। मेरी सिर्फ एक छोटी सी रिक्वेस्ट थी कि अगर फिल्म में टाइगर होगा तो फिल्म की कास्टिंग बिलकुल परफेक्ट होगी। चूंकि मैं सुपर 30 के बाद आ रहा था तो मेरी कंडीशनिंग बिलकुल जीरो थी। मेरी कमर 38 इंच हो चुकी थी। ये जरूरी था कि फिल्म में टाइगर हो ताकि उसे देखकर मैं अपना बेस्ट दे सकूं। 38 से 31 तक पहुंचने के लिए टाइगर बहुत जरूरी था।’
ऋतिक रोशन ने वॉर में अपने लुक के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी। उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था जिसे काफी कम समय में कम करना था। फिल्म रिलीज़ के बाद ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्हें फिट बॉडी पाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी।
उन्होंने बताया था कि सुपर 30 के बाद उनका पेट निकल गया था और उन्हें लग रहा था कि वो इसके साथ वॉर की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। वीडियो में ऋतिक जिम के पसीना बहाते हुए दिख रहे थे और अपने ट्रेनर से कह रहे थे, ‘किसी को कभी ये मत बताना कि बॉडी बनाने में इतनी मेहनत लगती है वरना कोई भी बॉडी बनाने नहीं आएगा।’